
BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने लाइवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में तैयार किए गए 300 बेड आइसोलेशन सेंटर का आज निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। उन्होंने वहाॅ सभी कक्षों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने आइसोलेशन सेंटर में बिस्तर, शौचालय, पानी, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था आदि का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन सेंटर में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित हो। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती सिल्ली थामस, तहसीलदार श्रीमती रश्मि वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएल रात्रे, डाॅ.संजीव ग्लेड, डाॅ. वीरेन्द्र गंजीर, डीपीएम डाॅ. भूमिका वर्मा सहित लोक निर्माण विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।