BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिले के गुंडरदेही थाने के थानेदार 4 हजार से अधिक लोगो के मोबाइल पर ऑनलाइन ठगी से बचाने मैसेज किया करते है। ताकि लोग ऑनलाइन ठगी से बच सके। लेकिन शायद थानेदार के मैसेज को लोग गंभीरता से नही ले रहे हैं। अब भी लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक ऑनलाइन ठगी का मामला मंगलवार को गुंडरदेही थाने के थानेदार के पास पहुचा। अब की बार कृषि विभाग के एक अधिकारी एटीएम फ्रॉड का शिकार हुए हैं। गुंडरदेही थाना अंतर्गत कृषि विभाग के एसडीओ से अज्ञात व्यक्ति ने खुद को स्टेट बैंक का मैनेजर बताकर 67 हजार रुपये की ठगी कर ली हैं।पीड़ित कृषि विभाग के अधिकारी ने अपनी शिकायत में बताया की वे शासकीय कार्य से सम्बंधित एक रिपोर्ट बनाने में व्यस्त थे। इस बीच एक मोबाइल नंबर से कॉल आया, कि मैं स्टेट बैंक का मैनेजर बोल रहा हूं, और कहा कि, आपके एटीएम को अपडेट करना है। इस बीच मोबाइल पर ओटीपी नम्बर भी आ गया। पूछने पर कृषि अधिकारी ने उक्त अज्ञात व्यक्ति को ओटीपी नम्बर बता दिया और देखते ही देखते अधिकारी के मोबाइल पर 67 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आ गया। वही जब इसकी जानकारी लेने अधिकारी ने उक्त व्यक्ति को कॉल किया तो वह यह कहकर फोन को काट दिया कि अपडेट होने के बाद शाम तक पैसा वापस आ जायेगा। जिसके बाद उक्त कृषि अधिकारी को अहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं। जिसके बाद कृषि अधिकारी ने तत्काल गुंडरदेही थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की। बहरहाल शिकायत के आधार पर आगे की कार्यवाही के लिए गुंडरदेही पुलिस जुट गई हैं।