राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले का प्रथम जल तिहार (जल-उत्सव )मनाया गया. जल जीवन मिशन के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के ग्राम बोइरडीह पंचायत केशला विकासखंड अंबागढ़ चौकी मैं प्रथम जल तिहार का आयोन ग्रामीणों ने ऐक्शन फ़ॉर कम्यूनिटी एम्पावरमेंट(यूनिसेफ) व लोकस्वास्थ्य यान्त्रिकी विभाग के सहयोग संपन्न हुआ ।

उक्त कार्यक्रम में ग्राम के छोटे बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई व मंच संचालन ग्रामसचिव सीता राम साहू के द्वारा किया गया.

मुख्य अतिथि के रूप में आये पी एच ई विभाग के सहायक अभियंता महेश कुमार साहू ने बताया कि जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य देश प्रत्येक ग्राम में हर घर नल से जल पहुँचना और जल का संरक्षण करना है और अशुद्ध जल पीने नुकसान और बचाव के बारे में बताया। लक्ष्य फाउंडेशन से आये प्रकाश करड़े FTK किट की जानकारी दी। ऐसीई के समन्वक महेश साहू ने बताया कि शुद्ध जल पीना हम सबका मौलिक अधिकार है.

इस योजना का पूर्ण लाभ प्रत्येक ग्रामीण को होगा,साथ ही अनिमेष रॉय ने बताया कि जल जीवन मिशन ग्रामीण जीवन के लिये एक देवत्व योजना है जो ग्रामीण जीवन के विकास में सहायक होगा।

कार्यक्रम में जल बहीनी को अप्रान व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं बच्चो को भी पुरुस्कार दिया गया । जल तिहार कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती उत्तरा बाई चन्द्रवंशी व ज्ञानी पटेल और ग्राम के सभी पंचायत प्रतिनिधि और जल समिति के लोग और पूरे ग्रामवासी व जेजीएम राजनांदगांव के दुष्यंत दिवाकर मौजूद रहे ।

उक्त कार्यक्रम की जानकारी ग्राम के उपसरपंच तिलक सिंह चन्द्रवंशी ने दी। इस प्रकार अभी अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र के 11 गांवों में और जल उत्सव मनाया जाना है ।