- देवभोग को नगर पंचायत बनाने, झाखरपारा को उप-तहसील बनाने तथा ग्राम मूंगिया और झाखरपारा में पुल निर्माण की घोषणा की गई।
खबर ghumtidunia से : सुनील यादव
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरियाबंद जिले के देवभोग में आयोजित भेंट-मुलाकात में शामिल हुए साथ ही उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने देवभोग को नगर पंचायत बनाने की घोषणा करते हुए झाखरपारा को उप-तहसील बनाने की घोषणा की । श्री बघेल ने कहा कि देवभोग कन्या हायर सेकंडरी स्कूल का नवीन भवन शीघ्र ही बनाया जाएगा साथ ही देवभोग के बालक स्कूल के भवन का जीर्णोद्धार की भी बात कही, ग्राम सिनापाली में जिला सहकारी ग्रामीण बैंक की शाखा खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। कहा कि देवभोग में नवीन सामुदायिक भवन का निर्माण भी शीघ्रता से किया जायेगा ।