BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे बालोद तहसील के ग्राम हथौद और ग्राम बोड़की में खेतों तक पहुॅचकर गिरदावरी कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। वहाॅ उन्होंने वर्तमान फसलों का अवलोकन किया और खसरा नम्बर की जाॅच की। उन्होंने मौके पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक, पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को त्रुटिरहित गिरदावरी कार्य के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गन्ना फसल और धान फसल की सूची अलग-अलग दर्ज होनी चाहिए। रिकार्ड एवं मौके का मिलान एक समान हो। उन्होंने तहसीलदार को गिरदावरी कार्य का माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिए। मौके पर बताया गया कि ग्राम हथौद और ग्राम बोड़की में गिरदावरी कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर ने वहाॅ किसानों से चर्चा कर फसल की स्थिति, खेतों में पानी आदि की जानकारी ली। इस अवसर पर तहसीलदार श्रीमती रश्मि वर्मा मौजूद थी।