एजेंसी
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है. इस दुर्घटना में पंत घायल हो गए हैं. उनका देहरादून के अस्पताल में इलाज चल रहा है. पंत कार में अकेले थे. बताया जा रहा है कि नींद में झपकी आने की वजह से कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा टकराई. एक्सीडेंट के बाद उनकी कार पूरी तरह से जल गई. जान बचाने के लिए पंत खिड़की का सीसा ताेड़कर खुद बाहर निकले. वह दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे. हादसे के बाद उन्हें देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद देश और विदेश से उनकी सलामती की दुआ मांगी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर दुख जताते हुए कहा कि उनका मन व्यथित है.
पंत के एक्सीडेंट की खबर सुनने के बाद से ही उनके बेहतर स्वास्थ की कामना पूरे देश में हो रही है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले, दिग्गज सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान विराट कोहली, पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, मोहम्मद कैफ, दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्षमण, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक, गेंदबाज हसन अली, पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया, अफगानिस्तान के खतरनाक गेंदबाज राशिद खान, ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है.