नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की मचअवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया. इस ट्रेलर में कार्तिक आर्यन एक दम अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. इस 3 मिनट 3 सेकेंड के ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि ये पूरी फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. फिल्म में एक्शन, इमोशंस और प्यार का ऐसा जबरदस्त तड़का लगाया गया है कि ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म पूरा पैसा थियेटर्स में वसूल करवा देगी. ट्रेलर के रिलीज होते ही इसे सोशल मीडिया पर बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है.
इस फिल्म के ट्रेलर कार्तिक आर्यन अब तक के सबसे अलग अंदाज में नजर आए. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है जिसे बड़े होने पर पता चलता है कि वो मीडियम क्लास फैमिली से नहीं बल्कि ऊंचे घराने से ताल्लुक रखता है. इसके बाद वो अपने परिवार वालों से मिलता है और यही से शहजादे की स्टोरी शुरू होती है. इस फिल्म में परेश रावल ने बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से बीच-बीच में कुछ ऐसे डायलॉग बोलते दिखे जिससे आपके चेहरे पर हंसी आना लाजमी है.
‘शहजादा’ फिल्म की कहानी जैसे ही नाम से ही लग है ‘शहजादा’ बने कार्तिक आर्यन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में कार्तिक आर्यन की लेडी लव कृति सेनन बनी हैं. फिल्म में दोनों के बीच की नोकझोक भी काफी इंटरेस्टिंग है. वहीं ‘भूल भुलैया 2’ फिल्म की तरह इस फिल्म में भी राजपाल यादव ने कॉमेडी की जबरदस्त डोज देते नजर आए.