सुनील यादव
रायपुर : पखांजूर कि आबकारी उप निरीक्षक कार्यालय की स्थापना के 2 वर्ष बाद भी पखांजूर के बड़गांव,कापसी, बांदे एवं गोडाहुर क्षेत्र मे अंग्रेजी शराब दुकानों में अवैध रूप से कीमत से अधिक दर पर बिक्रय किया जा रहा है इसकी जानकारी आबकारी विभाग को होने के बावजूद भी कार्यवाही नही किया जाना इस बात की ओर साफ इशारा कर रहा है कि यह सारा कार्य और सेल्समैनों की मनमानी आबकारी विभाग के संरक्षण में संचालित हो रही है, शायद यही वजह है कि आबकारी विभाग के अधिकारी साहब जी लोगों में चुप्पी बनी हुई है।
निश्चित रूप से इस क्षेत्र में आबकारी विभाग एवं अंग्रेजी शराब दुकान के माफियाओं के द्वारा मिलीभगत कर शासन के नियमों को दरकिनार कर बृहद पैमाने पर अंग्रेजी शराब का विक्रय किया जा रहा है जिस पर कार्रवाई तो दूर शिकायत करने पर आबकारी विभाग द्वारा इसे नजर अंदाज कर दिया जाता है। लोगों की सुने तो पखांजूर स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय में निरंतर ताला लगा रहता है, और आबकारी उपनिरीक्षक भी उपस्थित भी नहीं रहते हैं।