सुनील यादव
रायपुर : गरियाबंद जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा के नेतृत्व में लगातार आबकारी विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है आज फिर देवभोग विकासखंड के झरगांव के तेतलपारा में भी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश अभियान चलाया गया।
देवभोग प्रभारी उप निरीक्षक दरसराम सोनी ने इस मामले मे बताया कि गरियाबंद कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा के नेतृत्व मे जिले मे कच्ची शराब निर्माण कर उसे बेचने वाले लोगों के विरुद्ध हमारे द्वारा कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी कड़ी में आज देवभोग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झरगांव (तेतलपारा) निवासी दिनेश कुमार ध्रुव पिता कुलदीप सिंह के कब्जे से दबिश के दौरान एक प्लास्टिक बोरी के अन्दर दो नग 10-10 लीटर क्षमता की प्लास्टिक जरकिन में भरी हुई हाथ भट्ठी की कच्ची महुआ शराब कुल 20 लीटर बल्क लीटर ग्राम तेतलखुटी निलगिरी प्लांट स्टेशन के पास बरामद किया गया।
जिसके पश्चात उक्त आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत् धारा 34 (1) क, 34 (2) एवं 59 (क) प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में उसे 24 जनवरी 2023 तक जेल भेजा गया है।
इस छापामारी कार्यवाही मे उप निरीक्षक के साथ उनकी टीम सैनिक पदमन साहू,मिथिलेश कुमार सिन्हा, शैलेंद्र कुमार कश्यप एवं गोवर्धन सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।