सुनील यादव
रायपुर : बीते 27 मार्च 2022 को महासमुंद जिले के बिरकोनी में हुए छत्तीसगढ़ झेरिया यादव महासम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महासम्मेलन के माध्यम से छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज को एक बड़ी सौगात दी गई थी, इसी कड़ी में श्री बघेल द्वारा शिवरीनारायण में भी झेरिया यादव समाज के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा किया गया था।

आज छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव से हुई चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा झेरिया यादव के उत्थान को लेकर जो मांग पत्र रखा गया था उसे पूरा करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा एक बड़ी सौगात दी गई है। 16 जनवरी को हम इसी कड़ी का एक और स्तंभ की नींव रखने जा रहे हैं।
जिसमे शिवरीनारायण में झेरिया यादव समाज की भूमि पर 20 लाख रुपए की लागत वाली सामाजिक धर्मशाला भवन हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

इस कार्यक्रम में विधायक रामकुमार यादव मुख्य अतिथि बतौर शामिल होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जागनिक यादव करेंगे। प्रांताध्यक्ष जगनिक यादव के नेतृत्व में सफलता पूर्वक संपन्न हुए उस कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सराहना की थी। जिसमें छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश के सभी जिले,परीक्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे।