सुनील यादव
रायपुर : जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव बीते कल गुरुवार रात गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। वह 75 साल के थे और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आज जे.डी.यू.छ.ग. के प्रदेश अध्यक्ष मातामणि तिवारी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शरद यादव पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व जे.डी.यू.अध्यक्ष के निधन से जे.डी.यू.छ.ग. के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मातामणि तिवारी के निवास स्थान गुढ़ियारी में उपस्थित होकर शोक सभा का आयोजन किया ।
प्रदेश अध्यक्ष मातामणि तिवारी ने बताया कि शरद यादव जी का निधन आज राजनीति के साथ समाजवादी आन्दोलन एवं देश के लिए एक बड़ी क्षति है, श्री यादव ने हमेशा देश के आम आदमी की चिन्ता की और लंबी संघर्ष किए हैं जिनके योगदान को हम सब हमेशा याद रखेंगे । श्री तिवारी ने कहा कि शरद यादव जी के निधन से श्री तिवारी जी को व्यक्तिगत क्षति हुई है।
श्री तिवारी ने आगे कहा कि श्री यादव के नेतृत्व में मुझे लंबे समय से कार्य करने का अवसर मिला । उनके निधन पर उपस्थित जे.डी.यू. पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रदांजली अर्पित किया । उपस्थित लोगों में जुगूनू खान,शैलेन्द्र साहू,संजय कौशल, मो. निजाम,दिग्विजय सिंह,अशोक सिंह,मुन्ना तिवारी, रामेश्वर चौहान , हेमन्त साहू आदि लोगों ने श्रद्धांजली अर्पित किया ।