धमतरी : धमतरी जिला के ग्राम मेघा मे समाज प्रमुख सेवाराम गुप्ता की अध्यक्षता मे सामाजिक बैठक आयोजित किया गया, बैठक में समाज से जुड़े दूर दरस्थ जिले से भी बड़ी संख्या में अग्रहरि गुप्ता समाज के लोग शामिल हुए।

इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे गरियाबंद से पहुंचे सेवाराम गुप्ता एवं समाज के प्रमुख लोगों ने सर्व प्रथम भगवान श्री अग्रसेन महाराज का माल्यार्पण एवं पूजा कर बैठक की शुरुआत हुई।
सेवा गुप्ता द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि सामाजिक गतिविधि को हमे एक होकर आगे बढ़ाना है सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के साथ साथ समाज के उत्थान को लेकर भी हमें कार्य करना है, उपस्थित लोगों में समाज प्रमुखों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज से जुड़ी विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया, सेवा गुप्ता ने आगे कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज में एकता का होना आज बहुत आवश्यक है क्यों की समाज की एकता से ही बड़ी से बड़ी समस्याओं का हम निराकरण कर सकते हैं।
इस बैठक में संतोष गुप्ता, पुरण गुप्ता, तेजराम गुप्ता, उत्तम गुप्ता, दिलीप गुप्ता, अजय गुप्ता, शंकर गुप्ता, मोहन गुप्ता, रैनसींग गुप्ता, मनोज गुप्ता, उमेश गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, त्रिलोचन गुप्ता, अमरलाल गुप्ता खर्रा, जगन्नाथ गुप्ता बारूला सहित आदि शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मोहन लाल गुप्ता पिता भागीरथी गुप्ता ग्राम पारागांव गरियाबंद द्वारा अग्रहरि गुप्ता समाज को पाँच हजार एक रूपये सप्रेम भेंट किया गया। पारागांव से मोहन गुप्ता, बलराम गुप्ता, फत्ते गुप्ता मौजूद रहे ।