एजेंसी
नई दिल्ली: अमेरिकी कंपनियों में छंटनी का दौर लगातार जारी है. अब कर्मचारी निकालने वाली कंपनियों की लिस्ट में वॉल्ट डिज्नी का नाम भी जुड़ गया है. कंपनी ने 7,000 कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया है. डिज्नी की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा डिजनी + हॉटस्टार ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त पहली तिमाही के लिए 38 लाख पेड सब्सक्राइबर खो दिए हैं. एक्टिविस्ट निवेशक नेल्सन पेल्ट्ज़ ने भी कंपनी पर स्ट्रिमिंग सेवा पर बेतहाशा खर्च करने का आरोप लगाया था. ऐसा समझा जा रहा है कि यूजर्स बेस कम होने के बाद ही कंपनी ने खर्चे घटाने के लिए कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया है. अनुमान है कि छंटनी से 5.5 अरब डॉलर सालाना बचेंगे.
कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह 7,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. इसे सीईओ बॉब इगर का पहला बड़ा फैसला माना जा रहा है. उन्हें पिछले साल के अंत में कंपनी की बागडोर संभाली थी. कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद इगर ने कहा, “मैं इस निर्णय को हल्के में नहीं लेता. मेरे मन में दुनिया भर में हमारे कर्मचारियों की प्रतिभा और समर्पण के लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा है.” डिज्नी की 2021 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में उसके 1,90,000 कर्मचारी हैं. इनमें से 80 प्रतिशत फुलटाइम थे. छंटनी के बाद डिज्नी की कुल वर्कफोर्स में 3.6 फीसदी की कमी आ जाएगी.