मुंबई: बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल भले ही 48 साल की हो गई हैं लेकिन खूबसूरती कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. टीएनजर बेटी न्यासा की मां काजोल का ग्लो अप होता जा रहा है. काजोल के सांवले रंग को लेकर अक्सर उनसे सवाल पूछा जाता है. काजोल ने अपनी एक मजेदार तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर, फेयर स्किन को लेकर सवाल पूछने वालों को करारा जवाब दिया है.
काजोल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में काजोल ब्लैक कलर का नकाब पहने मास्क मैन की तरह नजर आ रही हैं. सन ग्लासेस लगाए हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में काजोल का चेहरा पूरी तरह से कवर है. इस फोटो को क्लिक करते समय ही काजोल को लगा कि गोरे रंग को लेकर सवाल पूछने वालों को इससे बढ़िया जवाब नहीं दिया जा सकता.
काजोल की तस्वीर को देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी शॉप से शॉपिंग करने के बाद फोटो क्लिक की है. क्योंकि प्राइस टैग भी नजर आ रहा है. अपनी फोटो को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ’उनके लिए जो मुझसे पूछते रहते हैं कि मैं इतनी गोरी कैसे हो गई. इसके साथ ही लॉफिंग इमोजी के साथ हैशटैग कर सन ब्लॉक्ड और और spfunbeatable लिखा है’.
भले ही काजोल ने इसे मजाक में लिखा है लेकिन फनी अंदाज में ट्रोल करने वालों को तगड़ा जवाब भी दे दिया है. काजोल से कई बार पूछा जा चुका है कि पहले सांवली लगती थी तो अब गोरी कैसे हो गईं. कई बार स्किन सर्जरी या स्किन लाइटनिंग करवाने की बात भी कही गई. पिंकविला से बात करते हुए एक बार काजोल ने कहा था कि ‘मैंने कोई स्किन व्हाइटनिंग या सर्जरी नहीं करवाई है. मैं धूप से बची हूं, अपनी लाइफ के 10 साल मैंने धूप में ही काम किया, इसी वजह से स्किन टैन हो गई. अब धूप में काम नहीं कर रही तो ठीक हो गई. ये स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी नहीं बल्कि घर पर रहने की सर्जरी है’.