BY: RAVI BHUTDA
बालोद: अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी ने डौंडीलोहारा ब्लाक अंतर्गत ग्राम बटेरा और ग्राम गैंजी में खेतों तक पहुॅचकर गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। वहाॅ उन्होंने वर्तमान फसलों का अवलोकन किया और खसरा नम्बर की जाॅच की। उन्होंने मौके पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक, पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को त्रुटिरहित गिरदावरी कार्य के निर्देश दिए साथ ही रिकार्ड एवं मौके का मिलान एक समान रहने का निर्देश दिया। उन्होंने तहसीलदार को गिरदावरी कार्य का माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अभिषेक दीवान मौजूद रहे।