सुनील यादव
रायपुर: 14 फरवरी 2019 वैलेंटाइंस डे जो शुरुआत तो प्यार के दिन से हुई, लेकिन शाम ढलते ढलते एक ऐसा सैलाब आया जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। पूरे देशवासियों के अंदर बसे प्यार की खुशी को तहस-नहस कर दिया। 14 फरवरी का वो भयावह मंजर (पुलवामा अटैक) जिसमे हमारे 40 जवान शहीद हो गए जिससे पूरे देश को झटका लगा और इसी के साथ happy valentine’s day कहा जाने वाला प्यार का वो दिन गम का दिन बनकर रह गया।

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत सनम कोई नही होता, नोटों और सोने में तो सिमटकर सोए कई मगर, तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता ।

14 फरवरी वो तारीख बनकर रह गया जिसे सुनकर आज हर भारतीय का खून खौल उठता है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने हमारे जवानों के बस पर कायराना हमला कर दिया था, जिससे हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे। हमने इस हमले को लेकर पूरे भारत में इसका विरोध देखा हर तरफ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे थे भारत और पाकिस्तान के बीच इस हमले से तनाव भी बढ़ा, दुनिया भर मे पुलवामा हमले का शोर गूंजने लगा, राज्य के पुलवामा में आतंकवादी ने बारूद से भरे ट्रक से हमारे जवानों के बस को टक्कर मार दी थी । आज इस हमले को पूरे 4 साल हो गए हैं जिससे हम भारतवासी इस हादसे के सदमे से नही उबर पाए और यह दर्द भी नही पाएंगे, हालांकि पुलवामा के उस हमले के बाद आतंकियों को करारा जवाब दिया गया था। आज देश के प्रधानमंत्री से लेकर हर भारतीय ने देश के इन बलिदानी वीर शहीदों को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की है। शाहिद वीर जवानों को नमन ।