BY: RAVI BHUTDA
बालोद: सद्भावना दिवस के अवसर पर कलेक्टर जनमेजय महोबे ने गुरुवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने और हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एके बाजपेयी, डिप्टी कलेक्टर आरएस ठाकुर, श्रीमती प्रेमलता चंदेल और अभिषेक दीवान सहित संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।