भोपाल: मीनाल रेजीडेंसी , भोपाल में विवेक रंजन श्रीवास्तव ने अपने आवास के सामने पुस्तक मित्र लाइब्रेरी का शुभारंभ रामनवमी के शुभ अवसर पर किया । अनेक पुस्तको के लेखक सुरेश पटवा , प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव विदग्ध आदि रचनाकारों की लगभग 4000 रु मूल्य की किताबे इस छोटे से बुक शेल्फ में सार्वजनिक रूप से रखी गई हैं । “एक किताब रखो , एक ले जाओ ” पढ़ो पढ़ाओ के सुविचार के साथ यह अभियान शुरू किया गया है।

हम सब के यहां अनेक पत्रिकाएं , किताबे होती हैं जो पढ़ लिए जाने के बाद यहां वहां कर दी जाती हैं , पठनीयता के अभाव वाले इस समय में इस डब्बा लाइब्रेरी वाले प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है । कालोनी में लोग उत्सुकता और उत्साह से किताबें अदल बदल कर पढ़ रहे हैं।
इस बुक सेल्फ में कोई ताला नहीं है , 24 घंटे कभी भी सड़क चलता कोई भी व्यक्ति किताब ले सकता है , यह इसकी विशेषता है।