BY: RAVI BHUTDA
बालोद: आज शुक्रवार को ही 23 कोरोना संक्रमितों की छुट्टी हुई है और वे सभी स्वस्थ्य होकर अपने घरों की लौट चुके है। तो वही आज ही 5 और नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। जिससे अब एक्टिव मरीजो की सँख्या 120 हो गई हैं और कुल आंकड़ा 255 पहुच चुका हैं। आज जो 5 कोरोना मरीज सामने आए है उनमें से गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम परसदा से 2, बालोद ब्लॉक के जूंगेरा से 1 और गुरुर ब्लॉक के धोबनपुरी से 1 संक्रमित हैं।