विजय पारख
बालोद: जिले के ग्राम पंचायत करहीभदर विद्युत सब स्टेशन से पावर कट लोगों को परेशान करने के लिए अलग पहचान बना रहा है इसके कारण स्टेशन से जुड़े ग्रामों में आए दिन पावर कट आम बात हो गई है करहीभदर सब स्टेशन से जुड़े करहीभदर कन्नेवाड़ा जामगांव चिरईगोड़ी मुजगहन सहित अधिकांश क्षेत्रों में पावर कट की समस्या कुछ ज्यादा है जिससे कारण आम नागरिक बहुत ही ज्यादा परेशान है सुबह और शाम लगभग 1 से डेढ़ घंटा पावर कट कर दिया जाता है ग्रामीण को घंटों में अंधेरा में रहना पड़ता है जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था चरमरा सी गई है पिछले दिनों से मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम करहीभदर सहित अन्य क्षेत्रों में अघोषित रूप से बिजली आपूर्ति बंद कर दी जा रही है जिससे लोगों आक्रोश पन पने लगे हैं वहीं विद्युत विभाग द्वारा पहले मेंटेनेंस का हवाला देकर घंटों बिजली आपूर्ति ठप कर दी जाती है जिसके चलते ग्रामीण को दिक्कतों का सम्मान करना पड़ता है बिजली उपभोक्ता बिजली सुधार कराने की शिकायत लेकर करहीभदर सब स्टेशन जाते हैं और उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ता है