रिपोर्टर प्रोनित दत्ता
कोंडागांव: आपको बता दें की इस समय छत्तीसगढ़ राज्य मे सचिव संघ लगातार 55 दिन भी हड़ताल पर बैठी हुई है इनका कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं की जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा। सचिव संघ के हड़ताल के चलते पंचायतों के कामकाज ठप्प पड़े हुए हैं ग्रामीणजनों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, सचिव संघ की इस हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय योजना ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रही है।

इस बारे में प्रदेश कार्यकारिणी मोहन भारद्वाज ने मीडिया को बताया की हमारे प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा भ्रमित करने वाले सूचना मोबाइलों के द्वारा भेजा जा रहा है जिसे हम सिरे से खारिज करते हैं। जब तक हमारी मांगे सरकार नहीं मानेगी हम अपने धरने स्थल से नहीं हटेंगे सिर्फ एक व्यक्ति के कह देने से हम अपनी हड़ताल खत्म नहीं करेंगे, आगे श्री भारद्वाज ने कहा कि इस विषय पर बस्तर संभाग की टीम बैठक कर कार्य योजना तैयार करेगी और छत्तीसगढ़ सरकार को हम बताना चाहते हैं कि अगर हमारी मांगों को जल्द से जल्द पुरा ना किया गया तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए भी बाध्य होंगे।