विजय पारख
बालोद: छत्तीसगढ़ में अलग अलग राज्यों से आकर ठग गिरोह सक्रिय हैं। पुलिस साइबर सुरक्षा, व नागरिक सतर्कता के तमाम उपाय जतन के बावजूद ठगों के हौसले बुलंद हैं। सरकारों के तमाम जनकल्याणकारी, महत्वाकांक्षी, रोजगार प्रदायक योजनाओं का लाभ उठाने छोड़ कुछ लोग जानबूझकर अपराध करने को आतुर हैं ताज्जूब होता है।

ऐसा ही एक ठग परिवार उत्तर प्रदेश से आकर बालोद शहर में ठगी करते पकड़ा गया। अपने पास के नकली चांदी के जेवरों को असली बताकर बदले में दुकानदार से असली के चांदी के गहने खरीद लिया। बाद में दुकानदार की सुझबुझ और पुलिस की सक्रियता ने उक्त ठग परिवार को धर दबोचा गया।