विजय पारख
बालोद: समाज कल्याण विभाग द्वारा बुधवार 17 मई 2023 को नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा में सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अजय गेडाम ने बताया कि शिविर में चयनित कुल 31 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किया गया। इस दौरान दिव्यांगों को 01 नग सामान्य ट्रायसायकलबैटरी, 06 नग बैटरी चलित ट्रायसायकल, 05 नग व्हीलचेयर, 05 नग बैसाखी, 02 नग एमआर कीट, 04 नग छड़ी, 06 नग श्रवणयंत्र एवं 02 नग सुगम्य केन का वितरित किया गया।