- विश्व मलखंब चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया गया सम्मान…
नारायणपुर : बीते 21 मई रविवार को नारायणपुर जिले मे आयोजित पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले जिला इकाई में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव रहे । कार्यक्रम में बालोद तथा कोंडागांव जिले के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की।

उक्त कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भूटान में आयोजित विश्व मल्लखंब चैंपियनशिप मे नारायणपुर जिले के खिलाड़ियों की टीम द्वारा चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक का जीत हासिल किया था। इन खिलाडियों को पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव द्वारा तीनों मलखम्भ खिलाड़ियों को मेडल ट्राफी एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। साथ ही श्री यादव ने मलखम्भ खिलाड़ी संतोष शोरी, जयंती कचलाम, संताय पोटाई को टीम चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश संरक्षक विश्व प्रकाश शर्मा ने देश का नाम रोशन करने वाले तीनों खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी तरह अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन भविष्य में भी करते रहें और जिले के साथ प्रदेश और देश का नाम भी रोशन करते रहें।
इस दौरान संगठन कि प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव, प्रदेश सदस्य डॉ.सैयद वली आज़ाद एवं देवकरण मरकाम, बस्तर संभाग उपाध्यक्ष प्रोनित दत्ता,बालोद जिला अध्यक्ष बोधन भट्ट,कोंडागाँव जिलाध्यक्ष सुनील यादव, नारायणपुर जिलाध्यक्ष विक्रम हालदार एवं सभी जिले से आये पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने भी खिलाड़ियों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी।