विजय पारख
बालोद: कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बालोद जिले में पदस्थ तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी करते हुए उन्हें जिले के अलग-अलग तहसीलों की जिम्मेदारी दी है। इसके अंतर्गत उन्होंने कोमल धु्रव को तहसील कार्यालय मार्री-बंगला, नायब तहसीलदार आशीष देहारी को तहसील कार्यालय मार्री-बंगला-देवरी से तहसील कार्यालय गुरूर, नायब तहसीलदार दीपक चंद्राकर को तहसील कार्यालय अर्जुंदा से तहसील कार्यालय गुण्डरदेही एवं श्रीमती प्रीति चिवर्तकर को तहसील कार्यालय अर्जुंदा में आगामी आदेश पर्यंत कार्य संपादन हेतु पदस्थ किया गया है।