BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिले में जिस तरह कोरोना संक्रमितों का ग्राफ़ बढ़ता जा रहा है, वही दूसरी तरफ कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट रहे हैं। जिससे रिकवरी का पर्सेंटेज आंकड़े से आधा हो चुका हैं। जिले में अब तलक कुल 265 कोरोना पॉजिटिव मरीज के मामले सामने हैं। जिसमें 136 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। वही शनिवार शाम तक एक्टिव मरीजो की सँख्या 129 हैं। जिनका इलाज़ जारी हैं। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की सजगता एवं सतर्कता से कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घरों को लौट रहे है। जिन्हें एहतियातन 14 दिनों के होम क्वारेंटाइन में रखा जा रहा हैं।
जानिए वर्तमान में एक्टिव मरीजो का कहा इलाज़ जारी है-
एम्स- 6
कोविड हॉस्पिटल बालोद- 51
मेकाहारा रायपुर- 1
लाईवलिवुड पाकुरभाट- 70
होम क्वारेंटाइन- 1