BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आदेश जारी करते हुए आगामी आदेश तक श्रीमती नमिता मारकोले को गुरुर का नायब तहसीलदार बनाया है। वही नीलकंठ जनबंधु को बालोद तहसील में प्रशासनिक कार्य संपादन हेतु संलग्न किया गया है। आपको बता दे की नायब तहसीलदार नीलकंठ जनबन्धु की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। अभी कुछ दिनों पहले अधिवक्ताओं ने भी कलेक्टर से लिखित में शिकायत भी की थी।