BY: RAVI BHUTDA
बालोद: नगर पालिका बालोद अंतर्गत वार्ड 11 में सीसी रोड के ऊपर मुरूम बिछा दी गई है।जिससे उस सड़क से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।जिम्मेदारों की इस अजब-गजब कार्यप्रणाली की चर्चा शहर भर में हो रही है। क्योकि उक्त सीसी सड़क के ऊपर बिछी हुई मुरुम की फोटो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गई है। जहां लोग अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सीसी रोड के ऊपर मुरूम क्यों और कैसे बिछाई गई…? अब यह तो जिम्मेदार ही बता सकते हैं। लेकिन बहरहाल मुरूम बिछाए जाने से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।