BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले के चिन्हांकित आइसोलेशन सेंटर्स को पूर्ण रूप से तैयार कराएॅ। आइसोलेशन सेंटर्स हेतु चिन्हांकित भवनों को मूलभूत सुविधाओं के साथ पूर्ण रूप से तैयार करें। आइसोलेशन सेंटर्स में बिस्तर, पर्याप्त रोशनी, बिजली, हवादार खिड़की, पानी, शौचालय आदि सुनिश्चित किया जाए। श्री महोबे बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कोविड-19 अस्पताल और आइसोलेशन सेंटर पाकुरभाट में भर्ती मरीजों की जानकारी ली और भर्ती मरीजोें को प्रतिदिन गरम भोजन, गरम नाश्ता और काढ़ा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोविड-19 अस्पताल और आइसोलेशन सेंटर पाकुरभाट में एक सम्पर्क नम्बर भी स्थापित करने के निर्देश दिए, जिससे मरीज को किसी प्रकार की समस्या हो तो वह उस नम्बर पर अपना शिकायत दर्ज करा सके। कलेक्टर ने क्वारंटाइन सेंटर्स की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने जिले में अब तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के पाए गए पाॅजीटिव मरीजों तथा डिस्चार्ज हुए मरीजों की जानकारी ली। कलेक्टर ने उपलब्ध दवाईयों तथा अन्य चिकित्सकीय सामग्रियों की उपलब्धता की जानकारी ली और कहा कि भर्ती मरीजों का संवेदनशीलता के साथ उपचार करें। बैठक में अपर कलेक्टर एके बाजपेयी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएल रात्रे, सिविल सर्जन डाॅ. देवदास सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।