BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आदेश जारी कर आंगनबाड़ी केन्द्रों में वितरण हेतु स्वसहायता समूहों द्वारा निर्माण किए जा रहे रेडी-टू-ईट फूड की गुणवत्ता की जाॅच करने हेतु परियोजना में सेक्टर अनुसार अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार बालोद परियोजना के अंतर्गत बालोद शहरी व बालोद ग्रामीण सेक्टर हेतु श्रीमती सिल्ली थाॅमस अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बालोद की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार सांकरा (ज) व करहीभदर सेक्टर हेतु श्री बसंत बाग खण्ड शिक्षा अधिकारी बालोद, लाटाबोड़ व पीपरछेड़ी सेक्टर हेतु विकास पाटले सीएमओ बालोद और झलमला सेक्टर हेतु श्रीमती रश्मि वर्मा तहसीलदार बालोद की ड्यूटी लगाई गई है। गुरूर परियोजना के अंतर्गत गुरूर सेक्टर हेतु श्रीमती रश्मि वर्मा तहसीलदार बालोद, बड़भूम व सोरर सेक्टर हेतु सुब्रत प्रधान प्रभारी तहसीलदार गुरूर, दर्रा व पुरूर सेक्टर हेतु राजेन्द्र पडौति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुरूर, कोचवाही व अरमरीकला सेक्टर हेतु डीआर गजेन्द्र खण्ड शिक्षा अधिकारी गुुरूर और धनेली व पलारी सेक्टर हेतु विनय देवांगन सीएमओ नगर पंचायत गुरूर की ड्यूटी लगाई गई है। गुण्डरदेही परियोजना के अंतर्गत गुण्डरदेही व कलंगपुर सेक्टर हेतु भूपेन्द्र अग्रवाल अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गुण्डरदेही, सिकोसा व बेलौदी सेक्टर हेतु अश्वन पुसाम तहसीलदार गुण्डरदेही, खप्परवाड़ा व राहुद सेक्टर हेतु विकास नारायण सीएमओ अर्जुन्दा, भाठागाॅव आर व अर्जुन्दा सेक्टर हेतु वीजे करूणाकरन देव सीएमओ गुण्डरदेही और डुण्डेरा, भरदाकला व बघेली सेक्टर हेतु एफआर कोसरिया खण्ड शिक्षा अधिकारी गुण्डरदेही की ड्यूटी लगाई गई है। डौण्डी परियोजना के अंतर्गत डौण्डी व छिंदगाॅव सेक्टर हेतु अभिषेक दीवान डिप्टी कलेक्टर बालोद की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार भर्रीटोला व पटेली सेक्टर हेतु बीएस राज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डौण्डी, सुरडोंगर व आमाडूला सेक्टर हेतु सुश्री प्रतिमा ठाकरे तहसीलदार डौण्डी की ड्यूटी लगाई गई है। डौण्डी-2 परियोजना के अंतर्गत चिखलाकसा व पथराटोला सेक्टर हेतु आरएल सोनी सीएमओ नगर पंचायत चिखलाकसा, कुसुमकसा, खल्लारी व घोटिया सेक्टर हेतु एचएल बंजारे खाद्य अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। दल्लीराजहरा परियोजना के अंतर्गत पंडरदल्ली, लोडिंग साईडिंग व सब्जी मार्केट सेक्टर हेतु आरआर ठाकुर खण्ड शिक्षा अधिकारी डौण्डी की ड्यूटी लगाई गई है। डौण्डीलोहारा परियोजना के अंतर्गत डौण्डीलोहारा व जाटादाह सेक्टर हेतु ऋषिकेश तिवारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डौण्डीलोहारा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार दुधली, चिल्हाटीकला व भंवरमरा सेक्टर हेतु दीपक ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा और मंगचुवा व रेंगाडबरी सेक्टर हेतु आरएल ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी की ड्यूूडी लगाई गई है। देवरी परियोजना अंतर्गत देवरी व अछोली सेक्टर हेतु मनीष गायकवाड़ सीएमओ नगर पंचायत डौण्डीलोहारा, नाहंदा व राणाखुज्जी सेक्टर हेतु आरसी देशलहरा खण्ड शिक्षा अधिकारी डौण्डीलोहारा और जेवरतला व सुरेगाॅव-2 सेक्टर हेतु श्री रामरतन दुबे तहसीलदार डौण्डीलोहारा की ड्यूटी लगाई गई है।