BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा शुक्रवार को बालोद तहसील के ग्राम निपानी पहुॅचकर वहाॅ जलभराव से प्रभावित परिवारों की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित तहसीलदार श्रीमती रश्मि वर्मा ने बताया कि गाॅव के सात परिवारों के घर में पानी भर गया, जिससे कुल 31 लोग प्रभावित हुए हैं। उन्हें गाॅव के शासकीय प्राथमिक शाला भवन में ठहराया गया है। उनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि गाॅव के दो परिवारों का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। कलेक्टर श्री महोबे ने प्रभावित परिवारों के लिए आरबीसी 6-4 के तहत् मुआवजा प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने वहाॅ प्रभावित परिवारों के सदस्यों से भी चर्चा की।