BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमापारा बालोद में शासकीय अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट शाला हेतु तैयार किए जा रहे भवन का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वहाॅ कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक कक्षाएॅ संचालित किए जाने हेतु तैयार किए जा रहे कमरे, शाला परिसर, पार्किंग स्थल, खेल मैदान के लिए स्थल आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शाला संचालित किए जाने हेतु सभी आवश्यक कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करा लिया जाए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एफ. टोप्पो, तहसीलदार श्रीमती रश्मि वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।