BY: एजेंसी
मुंबई: पिछले 5 घंटे से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. लेकिन अभी-अभी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि डीआरडीओ गेस्ट हाउस में 4 टीम बनाकर सीबीआई अपनी पूछताछ कर रही है.
गेस्ट हाउस की पहली मंजिल पर रिया से एक कमरे में 1 महिला ऑफिसर समेत कुल चार अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. वहीं बगल के दूसरे कमरे में एक और टीम शोविक चक्रवर्ती से अलग पूछताछ कर रही है. शोविक से कल भी 14 घंटे लंबी पूछताछ हुई थी. तीसरे कमरे में सिद्धार्थ पिठानी को सुबह 10 से लेकर 1 बजे तक अलग रखा गया था. जबकि उसके बाद सीबीआई की एक टीम उसे बीकेसी स्तिथ हेड क्वाटर ले गई. चौथे कमरे में नीरज, सैम्युअल और केशव से पूछताछ चल रही है.
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई पहली बार रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. रिया से एसपी नुपूर प्रसाद की टीम डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में करीब 5 घंटे से लगातार सवाल कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने रिया से 11 बजकर 20 मिनट पर पूछताछ शुरू की. सीबीआई की एसपी और डीएसपी अनिल यादव ने शुरू में रिया से पूछा कि वह कब पहली बार सुशांत से मिली थीं? पहले दिन की मुलाकात से लेकर उसकी आखरी मुलाकात के बीच दोनों कहां-कहां गए? कैसे रहते थे? साथ ही रिया से सुशांत का व्यवहार, शौक, बीमारी, खर्चे और दोनों के बीच की हर एक जानकारी मांगी गई.