BY: RAVI BHUTDA
बालोद: ग्राम झलमला स्त्तिथ शासकीय आवासीय कॉलोनी में कलेक्टर जनमेजय महोबे ने पारिजात के पौधे का रोपण किया। तो वही अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी एवं जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने कदम के पौधे बक रोपण किया। उजत अवसर पर आदिवासी विभाग से माया वारियर, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हेमन्त ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी आरआर ठाकुर, महिला बाल विकास अधिकारी एचआर राणा, महिला परियोजना अधिकारी गुंडरदेही व बालोद, जिला कोषालय अधिकारी अनिल पाठक एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।