BY: ALI AHMAD
रायपुर: आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 30 अगस्त को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कायक्रमों में शामिल होंगे।
मंत्री डॉ. टेकाम 30 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे रायपुर से गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के लिए प्रस्थान करेंगे। और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे उसके बाद दोपहर 12.30 बजे मंडी परिसर पेण्ड्रा पहुंचकर वहां आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में शामिल होंगे। डॉ. टेकाम दोपहर 3.00 बजे जनप्रतिनिधियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के पश्चात् रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।