BY: एजेंसी
पेइचिंग: चीन के सैनिकों ने कड़कड़ाती ठंड के बीच रात के अंधेरे का फायदा उठाकर लद्दाख के पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर कब्जा करने कोशिश की। चीन की इस खतरनाक साजिश का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। बताया जा रहा है कि दोनों ही तरफ से हजारों की तादाद में सैनिक ताजा संघर्ष में शामिल हुए। यह झड़प ऐसे समय पर हुई जब कुछ घंटे पहले ही चीन के राष्ट्रपति और सेना के सर्वोच्च कमांडर शी जिनपिंग ने तिब्बत की सुरक्षा को लेकर अहम बैठक की है और नए निर्देश जारी किए हैं।
चीन में कुछ घंटे पहले ही तिब्बत को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक हुई है। इस बैठक में शी जिनपिंग ने तिब्बत में स्थिरता और सुरक्षा तथा भारत के साथ लगती सीमा की रक्षा के लिए नीतियां और नए निर्देश जारी किए हैं। शी जिनपिंग की इस बैठक के ठीक बाद पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने रणनीतिक रूप से बेहद अहम पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर रात में कब्जा करने का प्रयास किया।
भारतीय सेना ने चीन के दुस्साहस का करारा जवाब देते हुए चीन के प्रयास को विफल कर दिया। यही नहीं भारतीय सेना ने तत्काल पैंगोंग इलाके में और ज्यादा सैनिकों को भी तैनात कर दिया है। बता दें कि यह वही इलाका है जहां पर चीन दो महीने पहले ही झड़प की तैयारी कर रहा था। विशेषज्ञों के मुताबिक चीनी राष्ट्रपति से हरी झंडी मिलने के ठीक बाद पीएलए ने पैंगोंग के दक्षिणी किनारे पर कब्जा करने का प्रयास किया।