BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिला ग्रंथालय में ग्रंथालय प्रभारी के पद पर पूर्व में पदस्थ रहे देवेंद्र कुमार साहू ने अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी को आवेदन सौंपकर कार्य पर यथावत रखने एवं पिछले 9 माह का मानदेय प्रदान करने की बात कही है। गुरुर ब्लॉक के ग्राम छेड़ियाँ निवासी देवेंद्र कुमार साहू पिता स्वर्गीय देवलाल साहू ने अपने आवेदन में बताया है की वे कार्यालय कलेक्टर में कौशल परीक्षा उपरांत 8 सितंबर 2016 से जिला ग्रंथालय बालोद में कार्य कर रहे हैं। अचानक मुझे माह दिसंबर 2019 से आज पर्यंत तक मानदेय प्राप्त है। देवेंद्र कुमार ने अपने आवेदन में आगे बताया है कि वह जिला ग्रंथालय में 1 कर्मचारी हैं। जिला ग्रंथालय का प्रभार उन्हें दिया गया है। मानदेय अप्राप्त होने से परिवार में भरण पोषण का संकट आन पड़ा है। जिससे आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई है। देवेंद्र कुमार साहू ने अपने आवेदन के माध्यम से कार्य पर यथावत रखने एवं दिसंबर 2019 से अब तक का मानदेय प्रदान करने की मांग की है।