BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिले में मंगलवार को 34 नए कोरोना मरीजो के मामले सामने आए हैं। बालोद ब्लॉक से 2, डौंडी ब्लॉक से 1, डौंडीलोहारा से 1, गुंडरदेही से 23 और गुरुर ब्लॉक से 5 कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई हैं। जिससे अब एक्टिव मरीजो की संख्या 148 हो गई है और जिले का कुल आंकड़ा 422 पहुच चुका हैं। वही राहत भरी खबर यह भी है कि आज ही 12 कोरोना मरीज ग्राम पाकुरभाट स्त्तिथ कोविड सेंटर से डिस्चार्ज किये गए हैं।