BY: RAVI BHUTDA
बालोद: गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम गबदी में बुधवार को निकले 7 कोरोना मरीजो को लेने गई स्वास्थ्य, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया और कोरोना पॉजिटिव मरीजो को बिना साथ लेकर खाली हाथ स्वास्थ्य कर्मीयों को लौटना पड़ा। दरअसल कोरोना संक्रमितों और ग्रामीणों ने कोविड अस्पताल ने ले जाकर होम क्वारेंटाईन में रखने की बात कही है। कोरोना संक्रमितों एवं ग्रामीणों का यह आरोप हैं कि प्रायमरी कांटेक्ट में आने की वजह से 22 अगस्त को इनका टेस्ट किया गया था और तब से ये होम क्वारेंटाईन में ही थे। कुछ दिनों पहले मौखिक रूप से बताया गया था कि इन सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और कल देर शाम बताया गया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसका विरोध करते हुए कोरोना संक्रमितों एवं ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, राजस्व व पुलिसकर्मियो के वाहनों का घेराव करते हुए उन्हें रोका और कोविड अस्पताल में एडमिट होने से मना करते कर दिया। वही स्वास्थ्य विभाग की माने तो ग्राम गबदी में मिले 7 कोरोना संक्रमितों का टेस्ट आरटीपीसीआर के जरिए किया गया हैं। जिसके बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। वही कलेक्टर जनमेजय महोबे लोगो से अपील की है इस वैश्विक महामारी में सभी जागरूक होकर कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन करे। श्री महोबे ने आगे बताया कि सभी लोगो को जागरूक होने की जरूरत हैं। बिना किसी काम कारण के घर से बाहर नही निकलने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील श्री महोबे ने की हैं।