BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे की अपील पर ग्राम गब्दी में मिले कोरोना संक्रमितों ने अमल करते और जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए स्वास्थ्य अमले के साथ कोविड अस्पताल रवाना हो गए है। अब इनका इलाज पाकुरभाट में बने आईसोलेशन सेंटर में होगा। वही कोरोना संक्रमितों एवं ग्रामीणों ने कहा है कि अब वे कोरोना की जंग से लड़ेंगे भी और हराएंगे भी। कलेक्टर जनमेजय महोबे की अपील पर ग्रामीणों एवं संक्रमितों ने जागरूक नागरिक का परिचय दिया हैं।