BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिले में लगातार दिन-ब-दिन कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। रोजाना दर्जनों की संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। फिर भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। जहां एक तरफ शासन-प्रशासन कोरोना की गाइडलाइन का पालन और एहतियात बरतने की अपील लोगों से करती आ रही है। वहीं कुछ आज भी बेपरवाह लोग गाइडलाइन को दरकिनार कर एहतियात नहीं बरत रहे हैं। जिले में आज 38 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जिससे अब जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 220 हो गई है। वहीं जिले में कुल आंकड़ा 517 हो गया है। आपको बता दें कि मृत मरीजों की संख्या 2 है। वही अब तक 295 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।