BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे शुक्रवार को गुरूर विकासखण्ड के ग्राम आनंदपुर, दानीटोला और कपरमेटा पहुॅचकर वहाॅ ‘‘पढ़ई तुंहर पारा‘‘ अंतर्गत चल रही ऑफलाईन पढ़ाई का जायजा लिया। वहाॅ उन्होंने बच्चों को पाठ्यक्रम से संबंधित विषय भी पढ़ाया और पढ़ाई के संबंध में उनसे चर्चा की। उन्होंने बच्चों को नियमित पढ़ाई करने उनका उत्साहवर्धन किया। जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक पीसी मरकले आदि इस अवसर पर मौजूद थे।