BY: एजेंसी
नईदिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगाज में अब महज 14 दिन बचे हैं। आईपीएल इस साल 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। कोविड-19 महामारी के चलते इस साल आईपीएल यूएई में खेला जाना है। फैन्स को आईपीएल के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार है। आईपीएल का आगाज 19 सितंबर को होना है, जबकि फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाना है। मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाने हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल का शेड्यूल अब रविवार (6 सितंबर) को जारी किया जाएगा। खबर आई थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि आईपीएल शेड्यूल लगभग पूरी तरह से तैयार है और इसकी घोषणा 4 सितंबर तक कर दी जाएगी। 4 सितंबर से ही फैन्स आईपीएल के शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं और अब इंतजार एक दिन के लिए और बढ़ गया है।
हालांकि बीसीसीआई या आईपीएल की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं आई है कि शेड्यूल किस तारीख को रिलीज किया जाएगा। आईपीएल पहले इस साल 29 मार्च से भारत में खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको स्थगित करना पड़ा था।