
BY: RAVI BHUTDA
बालोद: झलमला-बालोद मुख्य मार्ग से लगे ग्राम सिवनी स्त्तिथ मत्स्य विभाग के ठीक सामने शेरे पंजाब ढ़ाबे से लगे एक पान ठेले में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमार कार्यवाही करते हुए अवैध शराब का जखीरा बरामद किया हैं। एसपी जितेंद्र सिंह मीणा और एएसपी डीआर पोर्ते के मार्गदर्शन में डीएसपी दिनेश सिन्हा और टीम ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ताबड़तोड़ छापेमार कार्यवाही करते हुए 31 नग देशी पौव्वा, 5 नग गोवा, 9 नग विस्की, 7 नग अद्धी और 16 नग बीयर जब्त की हैं। मामले में पुलिस ने पान ठेले से सम्बंधित 2 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। वही इस कार्यवाही के दौरान सबसे बड़ी बात यह की पुलिस की इस कार्यवाही पर कांग्रेसियों ने उंगली उठाते हुए जबरदस्त हंगामा किया हैं। बालोद पालिका के एक जनप्रतिनिधि एवं उनके समर्थकों ने घटना स्थल पर पहुच काफी हंगामा किया और पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही में हस्तक्षेप किया। हंगामा देख और पुलिस अधिकारियों के वाहनों को देख उक्त ढ़ाबे और पान ठेले के सामने सैकड़ो लोगो की भारी भीड़ उमर पड़ी। वही इस पूरे मामले में सबसे बड़ी और दिलचस्प बात यह नज़र आई कि सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर हस्तक्षेप करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। जिसकी वजह से घटना स्थल में सैकड़ो की तादाद में लोग इकट्ठे हो गए और दर्जनों वाहनों कि कतार खड़ी हो गई।बहरहाल समाचार लिखे जाने तक मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने की हैं। वही इस पूरे कार्यवाही के दौरान एएसपी डीआर पोर्ते एवं डीएसपी दिनेश सिन्हा का मुख्य रूप से योगदान रहा।