
BY: RAVI BHUTDA
बालोद: आज पूरे देश मे फॉरेस्ट मार्टियस डे (वन कर्मचारी शहीद दिवस) मनाया जा रहक़ हैं। इसी अवसर पर जिला मुख्यालय स्त्तिथ पर्यावरण पार्क में वन कर्मचारी शहीद दिवस के मौके पर मड़ियाकट्टा में वन की सुरक्षा करते शहीद हुए बीटगार्ड सुरेश राव की पत्नी को श्रीफल और शॉल भेंट कर वनमण्डलाधिकारी श्रीमती सतोविशा समाजदार ने सम्मानित किया। साथ ही पर्यावरण पार्क में बने औषधीय प्लांट को शहीद स्वर्गीय सुरेश राव के नाम रखने की बात वनमण्डलाधिकारी श्रीमती सतोविशा समाजदार ने कही हैं। पर्यावरण पार्क में शहीद स्वर्गीय सुरेश राव के नाम पर एक पौधा भी रोपण किया गया। उल्लेखनीय हो कि 22 मई 1998 को दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत मड़ियाकट्टा बीट में बीटगार्ड के पद पर पदस्थ रहे स्वर्गीय सुरेश राव की ड्यूटी की दौरान वन माफियाओं ने निर्मम हत्या कर दी थी। वन संपदा की सुरक्षा करते हुए सुरेश राव शहीद हो गए थे। जिसके बाद उनकी पत्नी उत्तरा बाई को विभाग ने भृत्य के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की थी। वन संपदा की सुरक्षा के दौरान शहीद हुए स्वर्गीय सुरेश राव की पत्नी उत्तरा बाई को श्रीफल और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसडीओ डीके सिंह, बालोद वन परिक्षेत्र अधिकारी रियाज खान, प्रांतीय महामंत्री छग वन कर्मचारी संघ मूलचंद शर्मा, जिलाध्यक्ष छग वन कर्मचारी संघ श्याम लाल दड़सेना, परिक्षेत्र अध्यक्ष छग वन कर्मचारी संघ कृष्णा पूरी गोस्वामी, डिप्टी रेंजर डामनलाल ठाकुर, सुशील कुमार चंदेल, रमन सिंह सिंघारे, भोलाराम ठाकुर एवं वन विभाग के अन्य कर्मचारी व उ के परिजन मौजूद रहे।