BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा हैं। कोरोना ने कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) बीएल रात्रे एवं उनकी धर्मपत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इतना ही नही जिला महामारी नियंत्रक अधिकारी डॉ. गंजीर भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसकी पुष्टि कलेक्टर जनमेजय महोबे ने की हैं। सीएमएचओ एवं जिला महामारी नियंत्रक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सीएमएचओ दफ्तर को सेनेटाइज करने के बाद सील किया गया हैं और प्रायमरी कांटेक्ट में आये अन्य लोगों की सूची खंगाली जा रही हैं।