BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिले के जिस क्षेत्रों व गांवों में कोरोना ने अभी तक पांव नही पसारा है और कोरोना के एक भी केस नही मिले है। वहां महिला बाल विकास विभाग आंगनबाड़ियों को खोलने की तैयारी में जुट गया हैं। मंगलवार को जिले के 300 से अधिक आंगनबाड़ियों को खोल गर्म भोजन वितरित किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को विभाग पूरी तरह जुट चुका हैं। महिला बाल विकास अधिकारी जीआर राणा ने बताया कि जिले के ऐसे आंगनबाड़ियों को चिन्हांकित किया गया है। जहां कोरोना के एक भी केस नही हैं। ऐसे आंगनबाड़ियों को मंगलवार को खोला जाएगा निकाय क्षेत्रो को छोड़कर जिले में ऐसे 300 से अधिक आंगनबाड़ियों को चिन्हांकित किया गया हैं। श्री राणा ने आगे बताया कि चिन्हांकित किये गए आंगनबाड़ियों को खोलने से पहले स्थानीय लोगों एवं पालकों से सहमति ली गई हैं। तब जाकर आंगनबाड़ियों को खोलने की तैयारी की जा रही हैं। चूंकि सर्कुलर के हिसाब से गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को गर्म भोजन देना अनिवार्य हैं।