BY: RAVI BHUTDA
बालोद : ग्राम कोसागोंदी विकासखंड गुरुर में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा नरवा गरुवा धुरवा बाड़ी के अंतर्गत मुनगा, केला, नींबू, कटहल,आम आदि के पौधे लगाए गए थे. जिसे तेजराम साहू (उपसरपंच ग्राम पंचायत कोसागोंदी) ने लगभग 50 से 55 पौधे उखाड़कर फेंक दिया. इस सम्बन्ध में महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा उपसरपंच से चर्चा करने पर उपसरपंच ने जमीन को पंचायत की जमीन होने का हवाला दिया और महिलाओं से गाली गलौज की, पंचायत की जमीन में मनमर्जी करने की दबंगई के साथ ही महिलाओं को धमकी भी दी. जिसकी शिकायत ग्राम कोसागोंदी के महिला स्वसहायता समूहों ने बालोद कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर की. जिसमे उपसरपंच के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने और महिलाओं को न्याय दिलाकर उनके आत्मसम्मान व स्वाभिमान की रक्षा करने का अनुरोध किया गया.
इस दौरान ग्राम कोसागोंदी के जय माँ विंध्यवासिनी स्वसहायता समूह, श्रीराम जानकी स्वसहायता समूह, कर्मा महिला स्वसहायता समूह, जय बजरंग स्वसहायता समूहों की महिलायें उपस्थित थीं.