बीजापुर: तोयनार थानाक्षेत्र के मिडते गांव का मामला सामने आया है. यहाँ माओवादियों ने जवान पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया है। जवान की स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है। हमला कर घटनास्थल से माओवादी फरार हो गए। घायल जवान का नाम लच्छू मडवी है। घायल जवान ज़िला मुख्यालय जेल बाड़ा का निवासी है । जवान घायल स्थिति में सड़क पर पड़ा था। मौके पर पुलिस पहुंची और उपचार के लिए ज़िला अस्पताल भेज दिया गया। SP कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है।