BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिला सयुंक्त कार्यालय (कलेक्टोरेट) में स्त्तिथ अधीक्षक कक्ष में पदस्थ चपरासी (भृत्य) कोरोना पॉजीटिव मिला हैं। जिसके बाद कक्ष को सेनेटाइज कराया गया हैं साथ ही प्रायमरी कांटेक्ट सभी लोगों को आइसोलेट किया गया हैं। उल्लेखनीय हो कि अधीक्षक का कक्ष कलेक्टर के चेम्बर से 2 कक्ष छोड़कर स्त्तिथ हैं।